आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है।
केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में एक ओर जहां आम आदमी पार्टी आज रविवार को जंतर मंतर पर उपवास कर रही है। मंच पर आप के दिल्ली संयोजक व मंत्री गोपाल राय, मंत्री आतिशी,महापौर शैली ओबेरॉय सहित कई विधायक मौजूद हैं। मंच पर डॉ अंबेडकर और बलिदानी भगत सिंह के बीच में महात्मा गांधी की भी फोटो लगाई है।आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा, “ईडी, सीबीआई कह रही है कि शराब घोटाला हुआ है, मैं कहता हूं कि मगर पैसा आप में नहीं भाजपा में गया है। कथित शराब घोटाले के आरोपी शरथ चंद रेड्डी ने भाजपा को 60 करोड़ दिया है। यह बात साबित हो चुकी है, फिर इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है?
इस मामले में आप के खिलाफ कहीं कोई मनी ट्रेल नहीं है। मगर गिरफ्तार आप के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री हो रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ईमानदार थे, ईमानदार हैं और ईमानदार रहेंगे।”
आतिशी बोलीं- ‘ईडी, सीबीआई बीजेपी के राजनीतिक हथियार’
आतिशी ने आरोप लगाया कि शराब नीति घोटाले में पैसे का लेन-देन शराब कारोबारी शरत रेड्डी से लेकर बीजेपी तक हुआ है। उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई बीजेपी के राजनीतिक हथियार को रूप में काम कर रही है। दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल से प्यार करते हैं। वे उन्हें सीएम के रूप में नहीं बल्कि अपने बेटे या भाई के रूप में देखते हैं। सभी अरविंद केजरीवाल के लिए जमानत चाहते हैं।