पार्टी नहीं चल रही देश क्या चला पाएंगे… बुलंदशहर में आकाश आनंद ने चुन चुनकर किए हमले

 बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने रविवार को बुलन्दशहर में गौतम बुद्ध नगर लोकसभा की खुर्जा विधानसभा पर बसपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा आयोजित कर इलेक्ट्रॉल बांड के माध्यम से विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला।

आकाश आनंद ने कहा कि भाजपा केंद्र सरकार को 10 साल हो गए काम करते हुए अब उन्हें यह नहीं बोलना चाहिए की और पार्टियां क्या कर रही हैं। उन्हें यह बताना चाहिए कि उन्होंने क्या किया। समाजवादी लगातार लोकसभा सीटों पर लगातार पार्टी प्रत्याशी बदल रही है इस सवाल के जवाब उन्होंने कहा जो लोग अपनी पार्टी नहीं चला पा रहे वह देश क्या चला पायेंगे।

बुलंदशहर के खुर्जा पहुंचे बहुजन समाजवादी पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद जनसभा में आये लोगों को सम्बोधित किया।आकाश आनंन ने कहा कि इलेक्ट्रोल बांड के माध्यम से भाजपा कांग्रेस सपा जैसी 25 पार्टियों ने साढ़े सोलह हजार करोड़ से ज्यादा देश के धन्ना सेठों से चंदा लिया। वहीं बहुजन समाज पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसने एक भी पैसा इलेक्ट्रोल बांड के माध्यम से चंदा नहीं लिया।

आकाश आनंद ने कहा कि भाजपा के लिये बसपा को कोई सॉफ्ट कॉर्नर नहीं है, प्रधानमंत्री के मन की बात हम तो समझ नहीं पाए। भाजपा पिछले 5-7 सालों में जो कुछ करती आई है जनता उसे बखूबी से जानती है, विपक्षी नेता यदि भाजपा में आता है तो ना उसे पर पीढ़ी का कैसे होता है। ना इनकम टैक्स का कैसे होता है यह सब जनता देख रही है, इस पर हमारा कोई कमेंट बनता नहीं है। चुनाव में सभी नेता जनता के बीच में है यह सेफ्टी सिक्योरिटी का मामला है नेता से ज्यादा जनता की सुरक्षा जरूरी है।यह सब केंद्र सरकार को देखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights