संजय दत्त ने राजनीति में एंट्री के सवाल पर दिया था मजेदार जवाब, क्यों कहा ऐसा?

बॉलीवुड के कई स्टार्स राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाते हैं। इनमें अमिताभ बच्चन से लेकर कंगना रनौत तक का नाम शामिल है। इस लिस्ट में संजय दत्त का नाम शामिल नहीं है, लेकिन बीते कुछ दिनों से अफवाह उड़ रही थी कि वो भी ये दांव आजमाने वाले हैं। कहा जा रहा था कि वो हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। खैर। एक दिन पहले, सोशल मीडिया पोस्ट से उन्होंने इन अफवाहों को खारिज कर दिया। ये भी कहा कि अगर वो राजनीति में आएंगे तो खुद इसका ऐलान करेंगे। इस बीच संजू बाबा का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जब उन्होंने राजनीति के सवाल पर कहा था- मुझे गधे की सवारी पसंद है!

Sanjay Dutt के फैंस जानते हैं कि उनके पापा सुनील दत्त ने फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था और इसके अलावा वो राजनीति में भी सक्रिय थे। उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की थी। संजय दत्त की बहन प्रिया भी इसी राजनीतिक पार्टी में सांसद रह चुकी हैं। संजय दत्त के ‘गधे की सवारी…’ वाला बयान जानने से पहले ये जान लीजिए कि उन्होंने राजनीति में एंट्री करने की अफवाह पर क्या रिएक्ट किया। वो इंस्टाग्राम पर लिखते हैं, ‘मैं अपने राजनीति में शामिल होने की सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं। मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं या चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। अगर मैं राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखने का फैसला करता हूं तो मैं इसकी घोषणा खुद करूंगा। कृपया अभी तक मेरे बारे में खबरों में जो चल रहा है उस पर विश्वास करने से बचें।’ अब आपको बताते हैं उस किस्से के बारे में, जिस पर दर्शक खूब हंसी थी। ये किस्सा फेमस कमीडियन कपिल शर्मा के शो का है। उस वक्त संजू बाबा अपनी फिल्म ‘प्रस्थानम’ को प्रमोट कर रहे थे। तब कपिल ने उनसे कहा था, ‘इस मूवी (प्रस्थानम) में आप कह रहे हैं ‘राजनीति शेर की सवारी है, उतरे तो खत्म’। आपके पापा ने शेर की सवारी की थी, बहन शेर की सवारी कर रही हैं तो आपका क्या इरादा है?’ ये सुनने के बाद संजय दत्त ने जो रिएक्शन दिया, वो बहुत मजेदार था। उन्होंने अने उसी बेबाक अंदाज में तपाक से कहा, ‘मुझे गधे की सवारी पसंद है।’ ये सुनकर कपिल और वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights