ग्वालियर पुलिस ने किया ऐसा काम की हर तरफ हो रही चर्चा, सैकड़ों लोगों के खिले चेहरे, जानें क्या है वजह

मध्य प्रदेश का शहर ग्वालियर कभी भी चर्चाओं का विषय बना रहता है। फिर चाहे वह चर्चा नकारात्मक हो या सकारात्मक। इस बार भी कुछ ऐसा ही कर डाला है ग्वालियर पुलिस की साइबर टीम ने जिससे सैकड़ो लोगों के चेहरे की खुशी लोट आई है। उनकों यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनका खोया सामान जिसके मिलने की उम्मीद ना के बराबर होती है। उनको ग्वालियर पुलिस ने खोज निकाला है।

दरअसल, ग्वालियर पुलिस की साइबर टीम ने एक करोड़ से अधिक कीमत के मोबाइल फोन जब्त किए हैं। इसके बाद उन मोबाइल्स को उनके असली मालिकों को लौटाया है। टीम की इस बड़ी कार्रवाई के लिए जहां अधिकारी उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ जिन लोगों के मोबाइल वापस मिले हैं उन्होंने भी उन्हें तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है।

ग्वालियर की साइबर टीम ने एक करोड़ 20 लाख की कीमत के मोबाइल बरामद किए हैं। जिनकी संख्या 501 है। यह मोबाइल या तो खो गए थे या फिर चोरी हो गए थे। इसके अलावा किसी कारण से ये अपने मालिक से बिछड़ गए थे। जिन्हें ग्वालियर पुलिस की साइबर टीम ने 3 महीने के अंदर रिकवर किया है। लगभग 3 साल से भी अधिक पुराने यह मोबाइल फोन जिनके मालिक इन्हें पाने की उम्मीद भी खो चुके थे। लेकिन ग्वालियर की साइबर टीम ने बड़ी सतर्कता दिखाते हुए और विशेष साइबर सॉफ्टवेयर इत्यादि की मदद से मोबाइल को बरामद कर लिया है।

जब मोबाइल फोन उन धारकों को वापस मिले जिन्होंने अपनी आजीविका में से पैसे बचा कर यह मोबाइल खरीदे थे तो उनके चेहरे खिल उठे। मोबाइल खोने वालों में से एक अंजू का कहना है कि उन्होंने किस्तों पर मोबाइल खरीदा था। जब तक मोबाइल की किस्तें पूरी हुई मोबाइल खो चुका था। आज वह मोबाइल उन्हें वापस मिला है। जिसके चलते वह अपनी खुशी का इजहार नहीं कर पा रही है। इसी तरह सैकड़ो लोगों के हाथ में उनके मोबाइल वापस गए तो उनकी खुशियों का ठिकाना ही नहीं रहा। कई लोगों का कहना था कि उन्होंने कई बार थाने के चक्कर भी लगाए थे और थक हार कर वापस घर बैठ गए थे। लेकिन आज सुबह जब उनके पास मोबाइल के लिए कॉल आया तो मन में एक अलग ही उत्साह उत्पन्न हो गया।

इस दौरान पुलिस ने बताया कि यदि आपका मोबाइल खो जाता है तो पुलिस कंप्लेंट करने के बाद सीआईईआर (सीआईआर) पोर्टल पर जाकर अपने फोन को ब्लॉक करा दें। इससे आपके फ़ोन का IMEI नंबर ब्लैक लिस्टेड कर देता है। साथ ही जब भी कोई उसमें नया सिम कार्ड इनसर्ट करता है तो उसका एक अलर्ट सीधा पुलिस के पास पहुंचता है। क्योंकि CIER पोर्टल सीधा पुलिस से भी कनेक्टेड है। उन्होंने बताया कि इन सभी मोबाइल को रिकवर करने में इस पोर्टल की भी काफी मदद रही है।

इस दौरान एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि कुछ और मोबाइल फोन भी है। जो कि पुलिस को बरामद हुए हैं। लेकिन वह मोबाइल किसी न किसी तरह से क्रिमिनल एक्टिविटीज में इंवॉल्व होने के चलते कोर्ट उन्हें उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए जाएंगे। ताकि पूरी जानकारी प्राप्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights