राजस्थान: एंटी करप्शन ब्यूरो ने पकड़ा RTO का भ्रष्टाचार, वसूली करते हुए उड़नदस्ते की पूरी टीम को लिया हिरासत में

 राजस्थान के भरतपुर में एंटी करप्शन की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान रविवार को एसीबी की टीम ने हाईवे पर एक परिवहन निरीक्षक समेत पूरी उड़नदस्ते की टीम को ही हिरासत में ले लिया। परिवहन निरीक्षक की टीम पर रात को ट्रक चालकों से अवैध रूप से वसूली का आरोप हैं, जिन्हें एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इस दौरान एसीबी की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया हैं। यह पहला मौका है,

जब एसीबी की टीम ने किसी जिले के परिवहन विभाग में उड़नदस्ते की टीम को ही हिरासत में ले लिया।जानकारी के अनुसार भरतपुर में हाईवे पर परिवहन निरीक्षक सहित टीम के खिलाफ रात में गुजरने वाले ट्रैकों से अवैध रूप से वसूली करने का आरोप हैं। इसको लेकर काफी समय से एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायतें मिल रही थी। इसके चलते एसीबी की टीम ने रविवार अल सुबह ट्रैकों से वसूली कर रहे उड़न दस्ते की पूरी टीम को ही पकड़ लिया। इस दौरान एसीबी ने परिवहन निरीक्षक सहित पांच गार्डों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार भरतपुर के डीटीओ और आरटीओ के बीच सामंजस्य नहीं बन पा रहा था। इसको लेकर दोनों की आपस में शिकायत सामने आई। इसके चलते एसीबी की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम देने का प्लान बनाया। राजस्‍थान भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि भरतपुर में इस तरीके का खेल चल रहा है। उड़नदस्ते की टीम रात के समय ट्रक चालकों से वसूली करती है। ऐसी शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि अभी पकड़े गए अफसर और कर्मचारियों से पूछताछ चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights