भारत स्पेस साइंस के क्षेत्र में लगातार नाम बना रहा है। भारत की स्पेस एजेंसी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अब तक कई कीर्तिमान रचे हैं। अब ISRO के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने वाली है। ISRO बुधवार को PROBA-3 मिशन लॉन्च करेगा। ISRO ने कहा PSLV-C59 रॉकेट/ROBA-3 मिशन के लिए हमसे लाइव जुड़ें। इस मिशन में ISRO की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) सहयोग कर रही है।
ISRO श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से 4 दिसंबर की शाम 4:08 बजे PROBA-3 मिशन को लॉन्च करेगा। यह यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) का मिशन है। PROBA-3 मिशन सूर्य के कोरोना का अध्ययन करेगा। ESA के मुताबिक, ‘PROBA-3’ मिशन सूर्य के परिमंडल की सबसे बाहरी और सबसे गर्म परत का अध्ययन करेगा। बता दें कि ISRO इससे पहले भी दो प्रोबा मिशन लॉन्च कर चुका है। पहला 2001 में PROBA-1 लॉन्च किया गया था और दूसरा 2009 में PROBA-2 मिशन 2009 में लॉन्च हुआ था। दोनों मिशनों में ISRO को सफला मिली थी।