दिल्ली में घने कोहरे का असर, देर से चल रहीं ये 24 ट्रेनें, विजिबिलिटी हुई जीरो

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आज घने कोहरे की चादर में लिपटी हुई है। एक तरफ दिल्ली-एनसीआर में जहां ठंड बढ़ रही है। वहीं दूसरी तरफ आज दिल्ली-एनसीआर खासकर एनसीआर इलाके में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। इस कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। घने कोहरे का असर ट्रैफिक पर भी देखने को मिल रहा है और गाड़ियां सड़कों पर रेंग रही हैं। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बिल्कुल जीरो है और शीतलहर लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए आज घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच घने कोहरे का असर ट्रेनों के संचालन पर भी देखने को मिला है। इस कारण दिल्ली से चलने वाली 24 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

  • गोरखधाम एक्सप्रेस (12555)- 172 मिनट लेट
  • फरक्का एक्सप्रेस (15743)- 161 मिनट लेट
  • बिहार शरीफ क्रांति एक्सप्रेस (12565)- 198 मिनट लेट
  • महाबोधि एक्सप्रेस (12397)- 255 मिनट लेट
  • कालिंदी एक्सप्रेस (14117)- 181 मिनट लेट
  • ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस (15658)- 229 मिनट लेट
  • श्रमशक्ति एक्सप्रेस (12451)- 199 मिनट लेट
  • बाबा धाम एक्सप्रेस (22465)- 175 मिनट लेट
  • नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस (12275)-  202 मिनट लेट
  • रीवा आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस (12427)- 175 मिनट लेट
  • आरजेपीबी तेजस राज एक्सप्रेस (12309)- 134 मिनट लेट
  • अयोध्या एक्सप्रेस (14205)- 245 मिनट लेट
  • दौलाधर एक्सप्रेस (14036)- 104 मिनट लेट
  • मालवा एक्सप्रेस (12919)- 195 मिनट लेट
  • जेबीपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस (22181)- 169 मिनट लेट 
  • एबीकेपी एनजेडएम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22407)- 164 मिनट लेट
  • एपी एक्सप्रेस (20805)- 134 मिनट लेट
  • यूपी संपर्क क्रांति (12447)-  187 मिनट लेट
  • मेवाड़ एक्सप्रेस (12964)- 92 मिनट लेट
  • छत्तीसगढ़ सपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12823)- 90 मिनट लेट 
  • एलटीटी एचडब्ल्यू एस एक्सप्रेस (12171)- 167 मिनट लेट
  • आरएकएमपी एनजेडएम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12155)- 84 मिनट लेट
  • तेलंगाना एक्सप्रेस (12723)- 109 मिनट लेट
  • सपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12649)-  98 मिनट लेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights