केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में ‘स्वयं प्लस’ प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस प्लेटफ़ॉर्म को एलएंडटी, माइक्रोसॉफ्ट, सिस्को और अन्य जैसे खिलाड़ियों के इंडस्ट्री विशेषज्ञों के सहयोग से विकसित रोजगार और प्रोफेशनल डेवलपमेंट-केंद्रित पाठ्यक्रमों की पेशकश करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास, स्वयं-एनपीटीईएल के संस्थापक संस्थानों में से एक है। ऐसे में यह संस्थान ही ‘स्वयं प्लस’ प्लेटफॉर्म का संचालन करेगा। इस पोर्टल के माध्यम से छात्रों और कामकाजी लोगों को इंडस्ट्री की मांग के मुताबिक ऑनलाइन कोर्सेज करने को मिलेंगे। रोजगार के नए-नए अवसरों को तैयार करने के मकसद के साथ यह पोर्टल तैयार किया गया है।
देश में 2017 में स्वयं पोर्टल लॉन्च हुआ है और अब स्वयं प्लस पोर्टल तैयार किया गया है। इसमें इंडस्ट्री के साथ टाईअप को बढ़ावा दिया गया है। अभी 297 यूनिवर्सिटी और संस्थान इस पोर्टल से जुड़े हैं। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पोर्टल लॉन्च करते हुए कहा कि यह बहुभाषी होगा और छात्रों को स्थानीय भाषाओं में भी कोर्सेज करने का मौका मिलेगा।
स्वयं पोर्टल (SWAYAM portal) के जरिए IIT, IIM जैसे संस्थानों से सर्टिफिकेट और डिप्लोमा जैसे कोर्सेज भी कर सकते हैं। अब एक नया विकल्प छात्रों को दिया जा रहा है। देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ शिक्षा संस्थानों की साझेदारी हो रही है। कॉलेज से ग्रैजुएशन करने वाले छात्रों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, वे भी स्वयं प्लस कोर्सेज के जरिए पढ़ाई कर सकेंगे।