न्यूज़

इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फेस मास्क बच्चों को अपनी तरफ काफी आकर्षित कर रहा है

लखनऊ के अलग-अलग बाजारों में भी रंगों के पर्व होली की रौनक देखी जा रही है। हर कोई खरीदारी करने के लिए बाजार की ओर निकल रहा है। होली के रंगों के अलावा माता-पिता बच्‍चों के लिए कार्टून पिचकारी खरीद रहे हैं। इस बार बाजार में हर बार की तरह बहुत कुछ नया आया है। पिछले साल लिखी हुई टी-शर्ट ट्रेंड में थीं, वहीं इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फेस मास्क बच्चों को अपनी तरफ काफी आकर्षित कर रहा है। इसके अलावा बाजारों में कॉर्नफ्लोर हर्बल गुलाल भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। यह सब इस बार होली में मिल रहा है।

अमीनाबाद लखनऊ का सबसे बड़ा बाजार माना जाता है। इसके अलावा आईटी चौराहे के पास, चौक चौराहे पर सैकड़ों दुकानें रंगो से सजी हैं। डंडैया और रिंग रोड पर हर सामान के लिए अलग-अलग बाजार लोगों को मिलेगा। बच्चों के खिलौने के लिए अलग बाजार है, जहां पर सिर्फ बच्चों के ढेर सारे खिलौने मिलते हैं। विक्रेता अतुल तिवारी ने बताया कि इस बार की होली बहुत खास है, क्योंकि पिछले तीन साल बाद इस तरह की रौनक बाजार में दिखाई दे रही है। बाजार इस समय पूरी तरह से गुलजार है। हर बार की तरह इस बार भी बाजार में बहुत कुछ नया आया है और लोग उसे खरीद रहे हैं।


Related posts

Amazon and Alphabet report sales surge this quarter

Admin

पीएम मोदी को मिला भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो से हुए सम्मानित

Rashmi Trivedi

टॉयलेट में मिले 28 शव, 133 लोगों की मौत से शोक में डूबा रूस, मॉस्को पर हमले से जुड़ा हर अपडेट

Rashmi Trivedi

Leave a Comment

जनादेश