‘पुष्पा नाम सुन के फ्लावर समझे क्या? फ्लावर नहीं, फायर है मैं, झुकेगा नहीं साला…।’ साल 2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा’ का ये डायलॉग अभी तक लोगों की जुबान पर है और अब एक बार फिर ‘पुष्पा राज’ थिएटर्स में धमाल मचाने को तैयार है। शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक और जबरदस्त स्वैग के साथ अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ में वापसी हो रही है और 8 अप्रैल को उनके जन्मदिन पर फिल्म का धांसू टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर के रिलीज होते ही ट्विटर (अब एक्स) पर धमाल मच गया है। हर फ्रेम में सिर्फ और सिर्फ अल्लू का स्वैग दिखाई दे रहा है।
Pushpa 2 का टीजर देखने के बाद Allu Arjun के फैंस बस एक ही बात बोल रहे हैं कि उनके रोंगटे खड़े हो गए! किसी ने लिखा कि ‘पुष्पा राज’ वाकई में सिनेमा पर राज करेगा।सुकुमार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल के अलावा और भी कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। इसका पहला पार्ट 2021 में आया था और बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। तभी से ही फैंस इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे थे।