गुजरात में चायवाले को इनकम टैक्स ने भेजा 49 करोड़ रुपये का नोटिस, सच जानकार आपके भी उड़ जाएंगे होश

आमदनी कुछ हजार रुपये की हो और करोड़ों रुपये इनकम टैक्स भरने की नोटिस मिल तो सोचिए क्या हाल होगा? गुजरात में पाटण जिले में चाय बेचकर अपने परिवार का गुजारा करने खेमराज दवे के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। लकड़ी की छोटी सी पेटी में चाय बनाने वाले दवे को आयकर विभाग ने 49 करोड़ रुपये भरने की नोटिस थमाई है। बाजार समिति की मंडी में चाय बेचने वाले खेमराज दवे को अब पुलिस और वकीलों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं

।मूलरूप से बनासकांठा जिले के रहने वाले खेमराव दवे ने 10 साल पहले पाटण के नवागंज में स्थित बाजार समिति की मंडी में चाय बेचने की शुरुआत की थी। इसी दौरान उसकी जान पहचान बाजार में आढ़त चालने वाले अल्पेश और विपुल पटेल से हुई। दोनों दवे की दुकान पर चाय पीने के लिए आते थे। कक्षा सातवीं तक पढ़े दवे ने बैंक खाते को पैन कार्ड से लिंक करवाने में मदद मांगी। दवे ने आठ फोटो के साथ आधार और पैन कार्ड पटेल बंधुओं को दे दिए। कुछ दिनों के बाद उन्होंने दवे को आधार और पैन कार्ड लौटा दिया। दवे की मानें तो इस दौरान उन्होंने कुछ कागजों पर दस्तखत लिए थे।

साल 2023 तक सबकुछ ठीक चलता रहा, लेकिन अगस्त महीने में आयकर की तरफ से दवे को इनकम टैक्स की नोटिस आई। यह नोटिस अंग्रेजी भाषा में थी। नोटिस को दवे नहीं पढ़ पाए, जब फिर दोबारा नोटिस आई तो दवे ने सुरेश जोशी नाम के एक वकील से संपर्क किया तो पता चला कि 2014-15 और 2015-16 वित्त वर्ष में अवैध लेनदेन के लिए विभाग ने पेनाल्टी लगाई है। दवे ने अपने खाते की जांच की और पासबुक भी प्रिंट करवाई। इसमें ऐसा कुछ सामने नहीं आया। इसी दौरान बैंक अधिकारी ने बताया कि दवे के नाम पर एक और खाता चल रहा है। यह सुनकर दवे के पैरों के नीचे से जमीन निकल गई।

खेमराज दवे ने पाटण से ऊंझा शिफ्ट हुए कल्पेश और विपुल पटेल से जब इस बारे में बात की और कहा कि पैन कार्ड पर अलग-अलग खाते खोले गए हैं, तो उन दोनों ने मेहसाणा के वकील के पास जाने को कहा। दवे ने जब दोबारा संपर्क किया तो दोनों ने धमकाया कि अगर किसी और यह पूरा वाकया बताया तो वे किसी और मामले में फंसा देंगे। चाय बेचने वाले खेमराज के सामने कोई रास्ता नहीं बचा तो उसने आखिरी में पाटण पुलिस से संपर्क किया। दवे ने कल्पेश और विपुल पटेल के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। इसमें दवे ने आरोप लगाया है कि दोनों ने उसके नाम पर खाता खोलकर वित्तीय लेनदेन किए। जिसके चलते इनकम टैक्स ने 49 करोड़ रुपये की नोटिस भेजी है। दवे ने पाटण पुलिस के बी स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाकर जांच की मांग की है। दवे के परिवार में पत्नी के साथ कुल पांच सदस्य हैं। इनमें दो लड़के और एक बेटी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights